मसूरी में बीजेपी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से मसूरी के कंपनी गार्डन का नाम अटल गार्डन रखने और आदमकद मूर्ति लगाये जाने की मांग की। मसूरी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी अमर रहे के नारे लगाए।
मसूरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को मजबूत बनाया। उन्होंने देश को समानता के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि अटल जी ने गरीबों के लिए अंत्योदय कार्ड योजना के तहत राशन की व्यवस्था की। चतुर्भुज योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया। अटल जी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में थे। उन्होंने विदेशों में भारत का डंका बजाया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अटल जी के बताये मार्ग पर चलकर देश को विश्व गुरु बनाये जाने के लिये कार्य कर रहे हैं।