Flash Story
धामी सरकार देगी युवाओं को अग्निवीर भर्ती पूर्व मुफ्त प्रशिक्षण, सभी जिलों में शुरू होगी तैयारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड में नई नियुक्तियाँ – दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी बने प्रदेश महामंत्री
दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी ने संभाली भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड की प्रदेश महामंत्री की कमान — नैनीताल से उभरा भाजपा का युवा चेहरा
UPSC में पारदर्शिता की बड़ी जीत: प्रीलिम्स के तुरंत बाद अब ‘प्रोविजनल आंसर-की’—युवा अभ्यर्थी विदुषी पांडेय व हिमांशु कुमार की पहल चर्चा में
भगत सिंह कोश्यारी ने किया देश की सबसे ऊंचाई वाली सड़क पर एमटीबी चैलेंज का शुभारंभ
देहरादून में जीएसटी 2.0 पर विशेष कार्यशाला, उद्योग संगठनों संग गहन चर्चा
सीडीओ डॉ. सैनी ने 16 अंतर्राष्ट्रीय दर्रों की चढ़ाई पार कर बनाया कीर्तिमान
उत्तराखंड में रोजगार का स्वर्णिम युग: पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी रोड व किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश

उत्तराखंड में पिछले 21 साल से कायम मिथक ने बढ़ाई टेंशन! क्या धामी इसे तोड़ पाएंगे?

[ad_1]

पिथौरागढ़. मात्र 21 साल के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पुष्कर धामी 11वें मुख्यमंत्री बनें हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि चेहरा बदलने से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें लाभ होगा. लेकिन यहां का इतिहास कुछ अलग ही रहा है. अंतरिम सरकार से अब तक जब भी सीएम का चेहरा बदला गया, सत्ता भी बदली है. 9 नवम्बर 2000 को बने उत्तराखंड के पहले सीएम नित्यानंद स्वामी थे. 2002 के पहले विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही बीजेपी को लगने लगा था कि स्वामी की अगुवाई में सत्ता में वापसी संभव नही है. ऐसे में हाईकमान ने मात्र 354 दिनों में ही चेहरा बदल कर अंतरिम सरकार की कमान भगत सिंह कोश्यारी को सौंप दी. लेकिन कोश्यारी भी 123 दिन के कार्यकाल में बीजेपी को सत्ता में वापसी नही करा पाए. नतीजा ये रहा कि राज्य बनाने वाली बीजेपी पहले चुनाव में कांग्रेस से बुरी तरह हार गई.

दूसरे विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की तो सूबे की कमान बीसी खंडूरी को सौंपी गई. लेकिन खंडूरी के खिलाफ भी बगावत होने लगी आखिरकार 839 दिन के कार्यकाल के बाद खंडूरी की भी छूट्टी हो गई. इसके बाद सूबे का सीएम बनाया गया रमेश पोखरियाल निशंक को. लेकिन निशंक भी तीसरे विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही काफी विवादों में घिर गए. आखिरकार बीजेपी हाईकमान ने फिर बीसी खंडूरी पर दांव खेला. यही नही तीसरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया – खंडूरी हैं जरूरी. लेकिन इस नारे की हवा जनता ने चुनावों में निकाल दी.

फिर कांग्रेस की सत्ता

2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता मिली. कांग्रेस ने सूबे की बागडोर विजय बहुगुणा को दी. बहुगुणा का कार्यकाल 690 दिन रहा. कांग्रेस हाईकमान को लगा कि 2013 की आपदा के दाग कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में बहुगुणा की छुट्टी कर दी गई और सूबे की कमान हरीश रावत को सौंपी गई. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया. हरीश रावत मुख्यमंत्री रहते हुए दो-दो विधानसभा सीटों से चुनाव हार गए और कांग्रेस के सिर्फ 11 विधायक जैसे-तैस जीत पाए.

नहीं बना सके लोगों के दिलों में जगह

2017 में प्रंचड बहुमत के साथ आई बीजेपी ने त्रिवेन्द्र रावत को सीएम बनाया. लेकिन त्रिवेन्द्र रावत कभी भी लोगों के दिलों में वो जगह नही बना पाए, जिससे सत्ता वापसी की राह बने. यही वजह थी कि चुनावी साल में बीजेपी हाईकमान ने 1453 दिनों तक सीएम रहे त्रिवेन्द्र की भी छुट्टी कर दी. सत्ता में वापसी की चाह में तीरथ सिंह रावत को मौका दिया गया, लेकिन वे अब तक के सबसे कम समय के मुख्यमंत्री साबित हुए. तीरथ सिंह रावत की 116वें दिन विदाई हो गई. फिलहाल में बीजेपी हाईकमान ने युवा पुष्कर धामी को सत्ता की बागडोर सौंपी है. लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चेहरा बदलकर सत्ता गंवाने की परम्परा टूटती है या फिर इतिहास यूं ही बरकरार रहता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top