उत्तराखंड: NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर पर भारी भूस्खलन, बंद की गई आवाजाही

[ad_1]

फाइल फोटो.

फाइल फोटो.

उत्तराखंड (Uttarakhand) में NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर पार भारी भूस्खलन हुआ है. इसके कारण कोडियाला और ब्यासी के पास आवाजाही बंद कर दी गई है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में  NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर पार भारी भूस्खलन हुआ है. इसके कारण कोडियाला और ब्यासी के पास आवाजाही बंद कर दी गई है. भूस्खलन के बाद कोडियाला के पास लगातार प्रशासन राहत कार्य में जुटा है. संभावना जताई जा रही है कि लगभग 2 घंटे में आवाजाही शुरू की जा सकती है. फिलहाल लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आने जाने पर रोक लगा दी गई है. स्थिति में सुधार के लिए मशीनरी लगातार काम कर रही है. मौसम के बदलते मिजाज के बीच इस तरह की घटनाओं ने लोगों को चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि राज्य के 8 ज़िलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के अलावा पिथौरागढ़, टिहरी और बागेश्वर ज़िलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि आज और कल यानी बुधवार और गुरुवार को मूसलाधार बारिश या तूफान की आशंका है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनज़र राज्य आपदा प्राधिकरण ने अलर्ट के चलते संबंधित एजेंसीज़ को भी पूरी तरह सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं. बता दें कि भारत की पश्चिमी सीमा की तरफ समुद्र में आए चक्रवाती तूफान टाउ ते के असर के तौर पर देश के कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी या तूफान के हालात बने हुए हैं.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top