ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन रिपोर्ट में उत्तराखंड ने उच्च शिक्षा में स्थापित किए आयाम

[ad_1]

राज्य में वर्तमान में एआईएसएचई आंकड़ों के अनुसार 256098 विद्यार्थी विभिन्न संस्थाओं में अध्ययनरत हैं.

राज्य में वर्तमान में एआईएसएचई आंकड़ों के अनुसार 256098 विद्यार्थी विभिन्न संस्थाओं में अध्ययनरत हैं.

एआईएसएचई रिपोर्ट बताती है कि राज्य में उच्च शिक्षा का समग्र विकास हुआ उत्तराखंड उच्च शिक्षा के हब के रूप में पूरे देश से युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए आकर्षित कर रहा है.


  • Last Updated:
    June 16, 2021, 8:03 PM IST

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल की तरह ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन रिपोर्ट 2019-20 जारी की गई है. उत्तराखंड द्वारा एआईएसएचई रिपोर्ट के विभिन्न मानकों में उल्लेखनीय प्रदर्शन पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा के सतत विकास की संकल्पना की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एआईएसएचई की रिपोर्ट इस बात को प्रमाणित करती है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किये हैं. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधानों के बावजूद भी प्रदेश ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बेहत्तर प्रदर्शन किया है.

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एआईएसएचई रिपोर्ट में सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrolment Ratio-GER) में उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया है. उत्तराखंड का जीईआर राष्ट्रीय स्तर के 27.1 प्रतिशत की तुलना में 41.5 प्रतिशत है. जो कि प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. राष्ट्रीय स्तर पर एससी छात्रों का जीईआर 23.4 है तो वहीं उत्तराखंड में 31.1 है. एसटी छात्रों का जीईआर देशभर में 18.2 है तो वहीं उत्तराखंड में 45.8 फीसदी है. इसके अलावा सभी समुदाय के पुरूष छात्रों का जीईआर राष्ट्रीय स्तर पर 26.9 प्रतिशत तो वहीं उत्तराखंड में 40.7 प्रतिशत है.

एससी पुरूष छात्रों का जीईआर देशभर में 22.8 है तो प्रदेश में 29.7 प्रतिशत है. ऐसे ही एसटी पुरुष छात्रों का जीईआर उत्तराखंड में 45.6 है तो राष्ट्रीय स्तर पर यह महज 18.2 फीसदी है. ऐसे ही उत्तराखंड में महिला छात्रों की जीईआर राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर जहां महिला छात्राओं की जीईआर 27.3 है तो राज्य में 42.3 हैं. एससी छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर जीईआर 24.1 है जबकि उत्तराखंड में 32.6 है. एसटी छात्राओं का जीईआर 17.7 है वहीं उत्तराखंड में यह 46 फीसदी है.कॉलेज की संख्या के मामले में उत्तराखण्ड पूरे देश में 7वें स्थान पर

राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के सकल नामांकन अनुपात को और बेहत्तर करने पर डॉ रावत ने जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2030 तक जीईआर को 60 प्रतिशत से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा और इस दिशा में संस्थागत संरचनाओं के विकास हेतु योजनाबद्ध रूप से कार्य हो रहा है.

एआईएसएचई रिपोर्ट में प्रति लाख योग्य जनसंख्या (18-23 वर्ष की आयु) पर कॉलेज की संख्या के मामले में उत्तराखण्ड पूरे देश में 7वें स्थान पर है. राज्य में प्रति लाख योग्य जनसंख्या पर 38 कालेज है.

एआईएसएचई की यह रिपोर्ट दर्शाती है राज्य में उच्च शिक्षा सही दिशा में आगे

एआईएसएचई रिपोर्ट में उच्च शिक्षण संस्थानों में लिंग समानता के मानक (Gender parity Index, GPI) पर राष्ट्रीय स्तर के 0.97 के मानक की तुलना में 1.01 अंक भी राज्य में उच्च शिक्षा में महिला सहभागिता और समानता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एआईएसएचई की यह रिपोर्ट दर्शाती है कि राज्य में उच्च शिक्षा सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

राज्य में कितने महाविद्यालय, सरकारी और गैर सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाएं

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में उच्च शिक्षा की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों का सर्वे किया गया. एआईएसएचई पोर्टल पर दर्ज आंकडों के अनुसार राज्य के 03 जिलों में 01 से 09 की संख्या में महाविद्यालय हैं, 04 जिलों में 10 से 19, 03 जिलों में 20 से 49 महाविद्यालय, 01 जिले में 50 से 99 महाविद्यालय तथा 02 जिलों में 100 से 199 महाविद्यालय हैं. राज्य में वर्तमान में सरकारी और गैर सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं को मिलाकर 454 महाविद्यालय तथा 36 राज्य और निजी विश्वविद्यालय हैं.

ये भी पढ़ें-

UP TET पर सीएम योगी का बड़ा आदेश, वैलिडिटी 5 साल के बजाय आजीवन

Nail Art में भी हैं करियर की संभावनाएं, जानें कोर्स और जॉब के बारे में

राज्य में वर्तमान में एआईएसएचई आंकड़ों के अनुसार 256098 विद्यार्थी विभिन्न संस्थाओं में अध्ययनरत हैं. एआईएसएचई रिपोर्ट बताती है कि राज्य में उच्च शिक्षा का समग्र विकास हुआ उत्तराखंड उच्च शिक्षा के हब के रूप में पूरे देश से युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए आकर्षित कर रहा है.




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top