विशेष रिपोर्ट – महविश फ़िरोज़
देश की बेटी ने जब राजपथ पर राफेल उड़ाकर अपनी अदम्य सहस और काबिलियत का परिचय दिया तो देश ही नहीं दुनिया ने भी महिला शक्ति पर गर्व का एहसास किया होगा। बनारस की बेटी शिवांगी सिंह गणतंत्र दिवस की परेड में राफेल के साथ दिखाई दीं…. आपको बता दें कि वह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की इकलौती महिला पायलट हैं.
वह भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट हैं…. पिछले साल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ IAF की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनी थीं….. शिवांगी सिंह उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी बनारस से हैं….
वह आईएएफ में 2017 में शामिल हुईं…. इसके पहले शिवांगी मिग-21 बाइसन विमान भी उड़ा चुकी हैं…. शिवांगी सिंह पंजाब के अंबाला में स्थित IAF के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं…. वह फुलवरिया इलाके में रहने वाले कारोबारी कुमारेश्वर सिंह की बेटी हैं…
. उन्होंने विज्ञान में स्नातक करने के दौरान ही एयर एनसीसी ज्वाइन किया था… शिवांगी सिंह ने सबसे पहले बीएचयू में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली…. उनके नाना भी भारतीय सेना से थे… उन्हीं से शिवांगी सिंह को प्रेरणा मिली और वह भी देश की सेवा करने के लिए वायु सेना मे भर्ती हो गईं… और आज देश का नाम दुनिया में ऊंचा कर रही हैं। हम भी ऐसी जांबाज़ बेटियों को सल्यूट करते हैं – जय हिन्द