

रक्षा बंधन का त्योहार इसलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार त्योहार रवि योग में मनाया जाएगा. बतादे रवि योग खास क्यों है दरअसल सूर्य की पवित्र ऊर्जा से भरपूर होने से इस योग में किया गया कार्य अनिष्ट की आशंका को नष्ट करके शुभ फल प्रदान करता है। आइए आपको बताते है की किस समय मुहूर्त शुभ हैं.
रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को सुबह 10:38 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 12 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर समाप्त होगा . इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 28 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इस दिन सुबह 05 बजकर 48 मिनट से 06 बजकर 53 मिनट तक रवि योग रहेगा. इस त्योहार को मनाने की सही विधि ये है एक थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, राखी, मिठाई और घी का एक दीपक रखें. उसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करवाकर बैठाएं. पूजा की थाली से पहले भगवान की आरती उतारे. इसके बाद भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर रक्षासूत्र बांधें. भाई की आरती उतारने के बाद उसे मिठाई खिलाएं और उसकी लंबी उम्र की कामना करें इसके बाद आप उनसे जो मांगना चाहते वो मांग सकते है 
