विशेष रिपोर्ट-अरशद मलिक
दून महिला शक्ति की ट्रस्टी, तसनीमा कौसर जी बा उनकी टीम। ईशा गुरुंग, किरन पाल, प्रियंका पराशर, मीनाक्षी गुप्ता, सपना, चंदा, सुमन, प्रीती भट्ट, शाइस्ता कौसर, मोहम्मद कैफ। आदि सम्मिलित थे।तसनीमा कौसर जी का कहना है कि औरत एक कहानी है, जिसको हमने दून महिला शक्ति ट्रस्ट के प्लेटफॉर्म पर दर्शाया है। कोई भी औरत कमज़ोर नही है, सिर्फ उसे एक डीरन संकल्प लेने की ज़रूरत है।
क्योंकि समाज मैं महिलाएं जन्म से लेकर अंत तक अहम किरदार निभाती हैं। अपनी भूमिकओ को nipurdta से दर्शाने के बाबजूद आजके आधुनिक युग में महिलाएं पुरुष से पीछे ही खडी दिखाई देती हैं। जबकि महिलाएं समाज, विकास एवम तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।