आर्ट वॉग के दूसरे दिन की गई रेसिन आर्ट एवं चारकोल डेमोनस्ट्रेश
देहरादून : तंशी आर्ट्स में चल रही आर्ट वॉग सीजन 4 के दूसरे दिन फिक्की फ्लो के मेंबर्स ने प्रतिभा कर सभी पेंटिंग्स का अनुकरण किया । उन्होंने सभी पेंटर्स का उत्साह वर्धन कर उनके कार्य की सराहना की । इस मौके पर फिक्की फ्लो से चेयरपर्सन अनुराधा मल्ला, हरप्रीत कौर, चारू चौहान, नेहा शर्मा आदि शामिल हुए।
वहीं आज आयोजक स्मृति लाल की ओर से रेसिन आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं जो रेसिन आर्ट सीखना चाहते थे को रेसिन आर्ट की बारीकियां सिखाई।चारकोल स्केच आर्टिस्ट सुशील पाल ने लाइव डेमोंसट्रेशन दिया कि किस तरह से चारकोल स्केच बनाए जाते हैं । उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों के स्केच भी बनाएं । जानकारी देते हुए आयोजक समृति लाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी 31 अगस्त तक चलने वाली है और इसी तरह से अलग-अलग दिन कई सारी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा।