थाना फतेहपुर के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी डा. विपिन ताडा ने पिडितो की समस्या सुनी। थाना फतेहपुर मे बीते दिन सरकार की मन्शा के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमे लेखपाल एंव एसडीएम बेहट तो वहीं एस एसपी डाक्टर विपिन ताडा ने भी थाना फतेहपुर पहुंकर क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनी जिसमे 4 शिकायती पत्र जमीन संबंधित आये लेकिन मोके पर समस्या का समाधान नही हो सका जिसमे संबंधित को दिशा निर्देशित किया गया है।
वही एसएसपी डाक्टर विपिन ताड़ा ने हवालात के साथ साथ महिला डैस्क का भी निरिक्षण किया। अभिलेखों की जांच करते हुए अभिलेखों के रखरखाव एव साफ सफाई के बारे मे भी आदेशित किया है।