देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून लाइब्रेरी को मार्डन दून लाइब्रेरी के रूप में परेड ग्राउण्ड में लैन्सडाउन चौक के निकट तैयार किया गया है। वर्तमान में स्थापित मार्डन दून लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें पाठकों को और बैहतर सुविधाए दी जा रही है। यही वजह है कि जहां पूर्व में 4352 रजिस्टर्ड मैम्बर्स थे वहीं यह संख्या बढ़कर अब 4838 हो गई है, जबकि आजीवन सदस्यों की संख्या जो 500 थी, वर्तमान में इनकी संख्या 609 है।
दून लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन फीस 300 रू0 प्रतिवर्ष एवं 1000 रू0 सिक्योरिटी है। जो सक्षम है वह रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी दे सकते हैं लेकिन जो आर्थिक तौर पर कमजोर है उन्हें भी मार्डन दून लाइब्रेरी की सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जिला अधिकारी महोदया/मुख्य कार्यकारी अधिकारी देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा 100 ऐसे मैम्बर्स जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं को मुफ्त मैम्बरशिप देने का प्रावधान किया गया है। उक्त लाइब्रेेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित 50000 बुक्स का प्राविधान किया गया है, वर्तमान में 35 हजार तक पुस्तकें उपलब्ध हैं।
१-वर्तमान समय में कई पाठक ऐसे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ऐसे लगभग 400 से 500 पाठकों के लिए अध्ययन की व्यवस्था की गयी है।
२-भूतल में सभी प्रशासनिक कक्ष जैसे निदेशक कक्ष, लाइबेरियन कक्ष, टैक्निकल स्टॉफ कक्ष, कैफेटेरिआ , बी० ओ ० , एच० एवं बैठक कक्ष, कम्यूनिटी हॉल( 16 पाठकों की धारण क्षमता सहित), बहुउद्देशीय हॉल(100 पाठकों की धारण क्षमता सहित) तथा बच्चों के लिये चिल्ड्रन सेक्शन निर्मित किया गया हैं।
३-द्वितीय तल में 30 कम्प्यूटर सिस्टम सहित कम्प्यूटर लैब भी उपलब्ध करायी गयी है। जबकि अन्य तीन तलों में अध्ययन व बुक्स स्टकिंग हेतु पर्याप्त स्थान है।
मार्डन दून लाइब्रेरी को सभी पक्षों को ध्यान में रखकर निर्मित किया गया है। यहां पाठकों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित किताबे , तकनीकि, 43 प्रकाशन, सामयिक घटनाओं के ज्ञान हेतु 25 समाचार पत्र, 30 सामान्य ज्ञान तथा 20 मैगजीन, साहित्य, कविता संग्रह, वकालत, भौगौलिक परिस्थितयां, इतिहास के साथ ही उत्तराखण्ड की संस्कृति और सभ्यता को बढावा देने वाली पुस्तकों को समाहित किया गया था। शिक्षा के साथ ही वहां हर वर्ग की मूलभूत सुविधाओं जैसे सभी तलों में महिलाओं, पुरूषों एवं विकलांगों की उपयोगिता के अनुरूप स्मार्ट टायलेट का निर्माण किया गया है। पीने के पानी की व्यवस्था, स्मार्ट लाइब्रेरी को ध्यान में रखते हुए बायोमैट्रिक व्यवस्था, लाइब्रेरी की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से 26 सी0सी0टी0वी0 कैमरा, 50000 टैग, स्मार्ट स्क्रीन, हरित वातावरण युक्त ओपन एरिया थियेटर, विद्युत की समस्या को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा पैनल की व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था , आदि आधुनिक सुविधाओं के साथ शान्तिपूर्ण , हवादार व वातानुकूल वातावरण प्रदान किया गया है।