फ़िरोज़ आलम गाँधी की रिपोर्ट
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा गढ़वाल परिक्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त SSP/SP’s के साथ रेंज मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आइये जानते हैं वो अहम निर्देश क्या हैं –
▪️ परिक्षेत्र के जनपदों में एस0आई0टी0/अन्य विवेचनाओं में नियुक्त टीमों की समय-समय पर समीक्षा कर विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।
▪️ समस्त SSP/SP’s को निर्देशित किया कि परिक्षेत्र के जनपदों में साइबर क्राईम से सम्बन्धित अभियुक्त जो कि अन्य राज्यों विशेष तौर पर दूरस्थ राज्यों के हों उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि उनकी गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम का गठन किया जा सके ।
▪️ मुख्यमंत्री के नशामुक्त विजन के तहत सभी जनपद मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाना सुनिश्चित करें । समय – समय पर स्कूल/कॉलेजों में नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाकर व सोशल मीडिया के माध्यम से नशे की रोकथाम हेतु जागरूक किया जाय । साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर गैंगस्टर में निरूद्ध करने की कार्यवाही की जाय।
▪️ परिक्षेत्र के जनपदों में मुख्य /संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर CCTV कैमरे लगाना सुनिश्चित करें ताकि आपराधिक /अप्रिय घटनाओं की रोकथाम की जा सके ।
▪️ सी0एम0 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का स्वंय प्रयवेक्षण कर समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय
▪️ पुलिस मुख्यालय अथवा परिक्षेत्र स्तर पर संचालित होने वाले अभियानों में प्रभावी कार्यवाही कराये जाने हेतु जनपदों के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण करायें ताकि उसके सकारात्मक/ दूरगामी परिणाम प्राप्त हो सकें ।
▪️ जनपदों की पुलिस लाईनों में मौजूद नागरिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से न रोका जाये । जनपदों के थानों में पुलिस बल की समीक्षा कर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल आवंटित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
▪️ जनपदों में पी0जी0 भवनों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एंव फेरी लगाने वालों की समय- समय पर जांच कर सत्यापन कराना सुनिश्चित करें । ताकि बढ़ते अपराधों व अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।
▪️ परिक्षेत्र के जनपदों के थानों पर बरामद लावारिस वाहनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु जनपद के जिला मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित अधिकारी से पत्राचार करें ताकि लावारिस वाहनों का समय से निस्तारण किया जा सके ।
▪️ लंबित पेंशन एंव मृतक आश्रित प्रकरणों में विशेष रूचि दिखाते हुए समयबद्ध निस्तारण किया जाय ।
▪️ परिक्षेत्र के जनपदों में वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाय ताकि वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।
रेंज मीटिंग में योगेन्द्र सिंह रावत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, दिलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून, नवनीत भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी, यशवन्त सिंह चौहान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी, अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, आयुष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जनपद रूद्रप्रयाग, श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली सम्मिलित रहे ।