प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल उत्तराखंड के बद्रीनाथ का मास्टर प्लान को आप देख कर दंग रह जायेंगे। बद्रीनाथ धाम को केंद्र की प्रस्तावित योजनाओं में शुमार करने और “परम धाम” को विश्व स्तरीय रूप देने का विज़न रखते हुए आज यहाँ तेज़ी ने निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। बेहद सुरक्षित और सुन्दर इस कल्पना को आज धरातल पर साकार किया जा रहा है ,जिसमें श्रद्धालुओं को एक नयी बद्रीनाथ नगरी का दीदार होगा जहाँ आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम संगम भी नज़र आएगा। सीधे पीएमओ और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इस प्रोजेक्ट को मॉनिटर कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इन तस्वीरों को साझा किया है। जिसको देखकर आप भी वाह कह उठेंगे