देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का कारावास,

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को फास्ट ट्रैक स्पेशल जज अश्वनी गौड़ की अदालत ने 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर अलग-अलग धाराओं में कुल 52500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मुकदमे में अदालत ने 28 अगस्त को आरोपी को दोषी करार दिया था, जिसके बाद मंगलवार को सजा पर बहस हुई।

शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि 19 अक्तूबर 2017 को पटेलनगर थाने में स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर किशन उर्फ बंटी निवासी बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। व्यक्ति ने पुलिस केे बताया था कि बंटी उनके पड़ोस में ही रहता है। वह नमकीन की फेरी लगाता है।

बंटी काफी समय से उनकी बेटी के संपर्क में था और शादी करना चाहता था, लेकिन उस वक्त उन्होंने कहा कि वह अभी शादी नहीं कर सकते क्योंकि उनकी बेटी नाबालिग है।

इसका फायदा उठाकर बंटी लड़की के घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने वीडियो भी बनाया। लड़की ने शोर मचाया तो बंटी ने उसकी पिटाई भी की। मुकदमे में दो माह के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी गई।

इन धाराओं में हुई सजा
पॉक्सो अधिनियम- 20 साल कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना
मारपीट आईपीसी 323- छह माह कारावास और 500 रुपये जुर्माना
गाली गलौच आईपीसी 504- एक साल कारावास और एक हजार रुपये जुर्माना
जान से मारने की धमकी आईपीसी 506- एक साल कारावास और एक हजार रुपये जुर्माना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top