भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है , ज़रूरत सिर्फ उन्हें तराशने की है। अब असम में कक्षा 9 के एक छात्र अंकुरित को जिसने कमाल किया है। इस स्टूडेंट ने नेत्रहीन लोगों के लिए ऐसा स्मार्ट जूता बनाया है, जिसमें सेंसर लगे हुए हैं। इन खास सेंसर की वजह से नेत्रहीन लोगों को रास्ते में चलते वक्त आने वाली बाधाओं का पहले ही पता चल जाएगा। यह जूता बाधाओं का पहले ही पता लगाकर जूता पहने शख्स को अलर्ट भेज देगा। अंकुरित को उनके इस नए खोज के लिए खूब तारीफ मिल रही है।अंकुरित कर्माकर भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह सेंसर वाला स्मार्ट जूता डिजाइन करने की प्रेरणा इंग्लैंड के एक व्यक्ति से मिली।
अंकुरित ने बताया कि इन स्मार्ट जूतों में एक बजर लगा हुआ है। यह रास्ते में आने वाली किसी बाधा का पता लगते ही बज उठेगा और जूता पहने शख्स को आगे बढ़ने या फिर रूकने के लिए अलर्ट भेज देगा।अंकुरित कर्माकर ने बताया कि सेंसर रास्ते में किसी भी तरह की बाधा का पता लगाने में सक्षम है। वहीं, इस बजर की आवाज इतनी तेज होगी कि जूता पहनकर चलने वाला व्यक्ति पहले ही सतर्क हो जाएगा। अंकुरित ने बताया कि बजर के बजने पर जूता पहने शख्स को इसकी आवाज सुनाई देगी और वह रास्ता बदल देंगे या फिर उस समय और कोई जरूरी निर्णय ले सकेंगे।