Flash Story
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
चारधाम यात्रा के प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने सम्हाला मोर्चा
बच्‍चे ही नहीं, समर वेकेशन में मांएं भी जरूर सीख लें ये जरूरी काम
ऋषिकेश मे स्ट्रांगमैन बनकर चमका बिलारी का मोहम्मद कैफ बना ओवरऑल चैंपियन, जीता गोल्ड
सावधान : ATM पर अब नए तरीके से हो रही है ठगी
इस गांव को देखने के बाद भूल जाएंगे नैनीताल-मसूरी की सुंदरता 
उत्तराखंड : मसूरी रोड पर खाई में गिरी थार , 2 की मौत 3 लोग गंभीर रूप से घायल
डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में बनाए गए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पंहुचकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
बाइक रैली:दून की सड़कों पर पर्यावरण बचाने का संदेश

सावधान! कहीं आपकी प्राइवेसी पर Spy Cam तो नहीं रखी जा रही नजर, इस तरह लगाएं पता

हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गर्ल्स हॉस्टल में तब हड़कंप मच गया, जब हॉस्टल में रहने वाली लड़की को कमरे के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला. प्रयागराज कोई पहली जगह नहीं है, जहां ऐसा मामला सामने आया हो. इसके पहले भी हॉस्टल, होटल रूम, बाथरूम, चेजिंग रूम या यूं कहें की हर वो जगह जहां बाहर जाने के बाद एक लड़की को प्राइवेसी चाहिए होती है, वहां पर हिडन कैमरे लगे होने की बात सामने आ चुकी है.

आखिर ये स्पाई कैमरा या हिडन कैमरा क्या होता है? इसको लगाने का उद्देश्य क्या होता है? और सबसे जरूरी की किसी भी जगह पर आप कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं कि वहां कैमरा लगा है या नहीं? ये वो सवाल हैं, जो हर किसी के जहन में हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कई सवालों का जवाब लेकर आए हैं.

हिडन कैमरा किसको कहते हैं ?

जब किसी हॉस्टल, होटल रूम, बाथरूम और चेजिंग रूम जैसी जगहों पर छुपा कर कैमरा लगाया जाता है, तो उसे हिडन कैमरा कहते हैं. इसका यूज लोगों को ब्लैकमेल करनें के लिए किया जाता है. इन जगहों पर हो सकते हैं हिडन कैमरा

आपके कमरे में डिजिटल टीवी, एयर फिल्टर, दीवार पर सजी किसी चीज के अंदर, घड़ी में, पेन में, मिरर के पीछे, फ्लॉवर पॉट में और स्मोक डिटेक्टर जैसी जगहों पर हिडन कैमरा छुपाया जा सकता है…  ऐसे करें चेक मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट से

अधिकतर कैमरा लेंस में लाइट दिखती है. अगर किसी जगह पर हिडन कैमरा लगा हुआ है, तो वो भी लाइट में चमक सकता है. इसे चेक करने के लिए आप उस कमरे की लाइट बंद करके अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाकर देख सकते हैं. अगर कोई चमकती हुई चीज दिख जाए, तो उसे अच्छे से चेक करें वो हिडन कैमरा हो सकता है…

कमरे में रखी संदिग्ध डिवाइस

अगर आप अपने कमरे में किसी संदिग्ध उपकरण को पाते हैं और आपको समझ नहीं आता कि उसका यूज क्या है, तो आप उसे किसी कपड़े से ढ़क दें. अगर वो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, तो उसे अनप्लग कर दें. हो सकता है कि उस जगह पर कोई हिडन कैमरा लगा हुआ हो.

डिटेक्टिफाई और रडारबॉट की मदद

अगर आप अपने कमरे में छिपे हुए डिवाइस का पता नहीं लगा पा रहे हैं और आपको उस जगह पर डाउट है, तो आप एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं. डिटेक्टिफाई और रडारबॉट जैसे कुछ एप्लिकेशन हैं, जिन्हें आप एंड्रॉइड फोन पर डाउनलोड करके हिडन कैमरे का पता लगा सकते हैं. ये एप्लिकेशन पूरी तरह से फ्री हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top