लाखों युवाओं का अफसर बनने का सपना अब जल्द सच हो जायेगा। उत्तराखंड में लम्बे समय से सिविल एक्साम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अब इम्तेहान की घडी है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. 3 अप्रैल यानी रविवार को जिले के 110 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी. नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली बैठक में डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं बता दें, पांच साल बाद 3 अप्रैल को 324 पदों के लिए परीक्षा हो रही हैनैनीताल में 23, रामनगर में 13 और हल्द्वानी में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे. जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों को बखूबी निर्वाहन करने के लिए निर्देशत किया है.
पीसीएस की परीक्षाएं दो पाली में होंगी. प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 से शाम 4:00 बजे तक होगी. सभी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल एवं अन्य सामग्री प्रतिबंधित होगी. किसी भी समस्या के लिए मोबाइल नंबर 7388939119 पर संपर्क कर सकते हैं. टीवी न्यूज़ वायरस सभी उम्मीदवारों को सफलता की शुभकामना देता है।
