विशेष रिपोर्ट – महविश फ़िरोज़ उत्तराखंड में लागू कोविड प्रतिबंधों की अवधि शनिवार को खत्म होने के बाद मुख्य सचिव दफ्तर ने कोविड प्रतिबंधों की अवधि को बढ़ाते हुए अब नई गाइड लाइन जारी की गई है।
नई नियमावली के मुताबिक प्रदेश में 31 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के साथ साथ राजनीतिक रैलियों और धरना-प्रदर्शन पर रोक भी जारी रखी गई है। हांलाकि इस दकुरण पहले की तरह ही शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।राज्य में लागू कोविड प्रतिबंधों की अवधि में अब नई गाइड लाइन जारी की गई है। इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। राज्य में 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इनमें ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। हांलाकि ये भी सख्ती से सुनिश्चित करने की बात कही गयी है कि आम जनता मास्क और अन्य गाइडलाइन्स का पूरा पालन भी करे।