न्यूज़ वायरस के लिए आशीष तिवारी की रिपोर्ट
अपनी अनोखी और सरल कार्य शैली से समाज को प्रेरित करने में कामयाबी पाने वाले उत्तराखंड पुलिस के प्रभावशाली आईपीएस अधिकारी प्रदीप राय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अशोक कुमार के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को गति देते हुए अल्मोड़ा से बड़ा आगाज़ किया और सन्देश दिया कि नशा जीवन के अंत का सबसे दर्दनाक अँधेरा रास्ता है। उन्होंने आर्मी जवानों व स्कूली छात्र-छात्राओं को समाज में फैली नशे रुपी जड़ो को उखाड़ फेंकने के लिए प्रेरित किया और हस्ताक्षर अभियान चला कर एक बड़ा अभियान छेड़ा है।उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 को साकार करने के लिये प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस विश्वव्यापी संस्था अल्कोहल एनोनिमस/ नारकोटिक्स एनोनिमस संस्था के सहयोग से जनपद में बड़े स्तर पर नशा मुक्ति का सेमिनार /काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ऐसे जन जागरूकता के प्रभावी कार्यक्रम में सेना के जवान/पुलिस जवान/ स्कूली छात्र-छात्राओं/जनपद के समस्त विभागों/जन सामान्य/व्यापार मण्डल सहित समस्त वर्गों/ युवाओं को नशे से दूर रहकर खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा दी जा रही है।गोरखा हॉल आर्मी कैण्ट अल्मोड़ा में राजपूत बटालियन के अधिकारियों व जवानों को एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के अनुभवी सदस्यों द्वारा नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए एसएसपी प्रदीप राय ने बताया कि नशा व्यक्ति के नाश का कारण है, वे पूर्व स्वंय नशे के शिकार थे, परन्तु अब नशे से दूर रहकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, समाज को नशे की बुराई से दूर रहने हेतु जागरुक कर रहे हैं। साथ ही नशा न करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।शारदा पब्लिक स्कूल में युवा छात्र-छात्राओं के साथ एस0एस0पी0 अल्मोड़ा एवं एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के अनुभवी सदस्यों द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल की संस्थापक व प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा एवं अन्य शिक्षक गण की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय ने छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव साझा कर अपने माता-पिता के सपनो को साकार करने एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन पर चलकर अपना भविष्य उज्जवल करने की प्रेरणा दी जिससे सभी छात्र-छात्राएं काफी प्रभावित हुए । एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा यह तभी सम्भव हो सकता है जब हम नशे रुपी दानव से दूर रहे एवं अपने दोस्तों एवं अन्य युवाओं को भी नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करे । उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक रुप से तोड़ देता है। नशा व्यक्ति को सर्वप्रथम समाज से अलग कर देता है, उसके पश्चात परिवार से अलग कर देता है, और अन्तः व्यक्ति को उसके शरीर से ही अलग कर देता है । नशे मे डूबा व्यक्ति अपने हँसते खेलते परिवार को बर्बाद करके रख देता है । हमें नशे को त्यागकर जिन्दगी को चुनना चाहिए ।
नशा उन्मूलन जन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान राजपूत रेजीमेंट की बटालियन के मेजर अतुल विक्रम, मेजर दीपक मठपाल, सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन अल्मोड़ा, कैप्टन आशीष नेहरा, सु0मे0 श्री देवी सिंह तथा शारदा पब्लिक स्कूल मे विनीता लखचौरा प्रधानाचार्य , ऋषि सेठ, वरि0 उ0नि0 सतीश कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी एडीटीएफ सौरभ भारती, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, पीआरओ हेमा ऐठानी व कानि0 कविन्द्र सिंह मीडिया सैल सहित अन्य 250 आर्मी के अधि0/ जवान व लगभग 400 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।