Flash Story
धामी सरकार देगी युवाओं को अग्निवीर भर्ती पूर्व मुफ्त प्रशिक्षण, सभी जिलों में शुरू होगी तैयारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड में नई नियुक्तियाँ – दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी बने प्रदेश महामंत्री
दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी ने संभाली भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड की प्रदेश महामंत्री की कमान — नैनीताल से उभरा भाजपा का युवा चेहरा
UPSC में पारदर्शिता की बड़ी जीत: प्रीलिम्स के तुरंत बाद अब ‘प्रोविजनल आंसर-की’—युवा अभ्यर्थी विदुषी पांडेय व हिमांशु कुमार की पहल चर्चा में
भगत सिंह कोश्यारी ने किया देश की सबसे ऊंचाई वाली सड़क पर एमटीबी चैलेंज का शुभारंभ
देहरादून में जीएसटी 2.0 पर विशेष कार्यशाला, उद्योग संगठनों संग गहन चर्चा
सीडीओ डॉ. सैनी ने 16 अंतर्राष्ट्रीय दर्रों की चढ़ाई पार कर बनाया कीर्तिमान
उत्तराखंड में रोजगार का स्वर्णिम युग: पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी रोड व किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश

सावधान रहे : नए वर्ष के पहले दिन उत्तराखंड में 4 मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट के होने की पुष्टि हुई है।

उत्तराखण्ड में नव वर्ष के पहले दिन ओमिक्रोन पॉजिटिव 4 नये मरीज चिन्हित किए गये हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार जिन मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट का पता चला है उनमें देहरादून निवासी एक 28 वर्षीय युवक का सैम्पल जांच हेतु 21 दिसम्बर को लिया गया था जिसे उसी तिथि में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर जिनोम सिक्वेन्सिग के लिए दून मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया। यह युवक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा द्वारा 17 दिसम्बर को गुरूग्राम से देहरादून आया एवं किसी प्रकार के लक्षण न होने पर भी होम आईसोलेशन में रहते हुए कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल लिया गया था।

दूसरा मरीज त्यागी रोड, देहरादून निवासी 23 वर्षीय युवक है और यह व्यक्ति गुरुग्राम से 21 दिसम्बर को देहरादून आया और लक्षण रहित होने के बावजूद भी होम आईसोलेशन में रहते हुए इनका सैम्पल कोविड- 19 जांच हेतु 24 दिसम्बर को भेजा गया जो पॉजिटिव पाया गया। इसके उपरान्त मरीज के सैम्पल की दून मेडिकल कॉलेज लैब में जिनोम सिक्वेन्सिग कराने पर ओमिक्रोन वैरियन्ट का पता चला है।

तीसरा मरीज त्यागी रोड, देहरादून निवासी 15 वर्षीय किशोरी है जो उक्त 23 वर्षीय युवक के सम्पर्क में होने के कारण इनका सैम्पल भी कोविड- 19 जांच हेतु 24 दिसम्बर को भेजा गया जो पॉजिटिव पाया गया। सैम्पल की जिनोम सिक्वेन्सिग से पता चला कि किशोरी ओमिक्रोन वैरियन्ट से ग्रसित है इस मरीज की अन्य किसी प्रकार की यात्रा हिस्ट्री नही है।महानिदेशक ने आमजन से अपील की है कि वह कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन अनिवार्य रूप से करते रहें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा सर्दी जुखाम होने पर चिकित्सक को दिखाएं, किसी प्रकार की भी लापरवाही न बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top