Home उत्तराखंड गैरसैंण में पेश हुआ बजट - धामी सरकार की हर वर्ग के...

गैरसैंण में पेश हुआ बजट – धामी सरकार की हर वर्ग के लिए योजनाओं और सौग़ातों का खुला पिटारा

गैरसैंण में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री के मुताबिक ये बजट प्रोत्साहित करने वाला है और इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में मुख्यत: उन्नीस बिंदुओं पर फोकस किया गया।

1- 2023 बजट में मानव पूंजी में निवेश पर जोर दिया गया है।
2- इस बार बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं की सुविधा पर भी फोकस किया गया है।
3- इस बार बजट में पूंजीगत व्यय में सार्वजनिक संपत्ति के संवर्धन एव संरक्षण पर फोकस किया गया है।
4- बजट में इस बात पर फोकस किया गया है कि समावेशी विकास के तहत अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया जाए। इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि नए अवसर का उपयोग करने के लिए युवाओं को प्लेटफॉर्म दिया जाए।
5- बजट में निर्बाध एवं सुरक्षित संयोजकता का ध्यान रखा गया है।
6- इस बार बजट में इकोलॉजी एवं इकोनॉमी में संतुलन बनाने की भी कोशिश की गई है।
7- बजट की खास बात ये भी है कि प्रोद्योगिक एवं आधुनिक विकास पर फोकस किया गया। आगे पढ़िए बजट में धामी सरकार के 12 बड़े ऐलान
8 – इस बार बजट में आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस उपचार के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
9 – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है
10 – उत्तराखंड में जी 20 समिट का संचालन हो रहा है। ऐसे में राज्‍य सरकार द्वारा जी20 आयोजन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा
11 – इस बार बजट में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने का प्रावधान भी किया गया है।
12 – उत्तराखंड बजट 2023 में उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
13- मुख्‍यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को 11 करोड़ रुपए किया गया।
14 – इस बार बजट में ऐलान किया गया है कि एनसीसी कैडेट का जलपान भत्ता बढ़ाया जाएगा। ये भत्ता 15 रुपये प्रति प्लेट से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति प्लेट कर
दिया गया है।
15 – इस बार बजट में पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए 1 करोड़ 90 लाख छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है
16 – बालिका साइकिल योजना जारी रहेगी। इसके लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
17 – स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान।
18 – शौर्य स्थल के लिए 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
19 – बजट में इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन को प्राथमिकता दी गई है। पूंजीगत व्यय का 0.5 प्रतिशत जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी कार्यों के लिए दिया
जाएगा। सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

चमोली पुलिस के साईबर अपराधों में प्रशिक्षित कर्मियों ने सीखे सेफ्टी टिप्स

साईबर अपराधों/ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों की सहायता करने, साईबर अपराधों के सफल निस्तारण एवं कार्यक्षमता बढाये जाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय गोपेश्वर...

दिव्यांग बच्चों संग मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल 'नैब' में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया। इस दौरान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

चमोली पुलिस के साईबर अपराधों में प्रशिक्षित कर्मियों ने सीखे सेफ्टी टिप्स

साईबर अपराधों/ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों की सहायता करने, साईबर अपराधों के सफल निस्तारण एवं कार्यक्षमता बढाये जाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय गोपेश्वर...

दिव्यांग बच्चों संग मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल 'नैब' में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया। इस दौरान...

देहरादून मेट्रो का सपना साल 2026 तक होगा साकार 

देहरादून मेट्रो प्रोजेक्ट लम्बे समय से प्रस्तावित है जिसमे काफ़ी उठा-पठक के बाद मेट्रो बोर्ड का गठन हुआ, जैसे जैसे बोर्ड और सरकार की...

उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में विदाई समारोह, कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई। 

उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई समारोह मनाया गया, कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया।...

A.T.M. लूटने आए बदमाशों पर भारी पड़ी हरिद्वार पुलिस

सूचना मिलते ही थाने से मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर 05 बदमाश दबोचे बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस एवं A.T.M.  तोड़ने के...

अक्षय तृतीया  22 अप्रैल को खुलेंगे श्री यमुनोत्री धाम के कपाट

श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया  शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 41  मिनट पर  कर्क लग्न,  अभिजीत मुहूर्त,कृतिका नक्षत्र में...

सीएम धामी ने प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

उत्तराखंड के युवा किसी भी क्षेत्र में भारत माता और उत्तराखंड  का नाम रोशन कर रहे हैं - धामी हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने...