उत्तराखंड सरकार के युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मंगलवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है। आपको बता दें कि सोमवार को दिवंगत हेमवती नंदन बहुगुणा के जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता , नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही साथ बीते 24 घंटे में खेल कूद और प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा से अनगिनत लोगों ने आवास , कार्यालय , विधानसभा और अलग-अलग स्थानों पर मुलाकात भी की है। शाम खुद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने न्यूज़ वायरस को इस हेल्थ अपडेट के बारे में बताया और कहा कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वह तत्काल अपना परीक्षण भी करवा लें ।आपको बता दें कि कोरोना की चौथी लहर न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है। बीते दिनों देहरादून के एक निजी स्कूल में एक छात्रा को भी कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था और अब कैबिनेट मंत्री को हुआ कोरोना यह बताता है कि अभी मुसीबत टली नहीं है , बल्कि लोगों को अभी सतर्क और सचेत रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं। वह तुरंत अपना परीक्षण करवा ले। न्यूज़ वायरस समूह कैबिनेट मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।
