CBSE की ओर से वीर गाथा प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इसके तहत जो छात्र वीरता पुरस्कार विजेताओं पर सर्वश्रेष्ठ परियोजना तैयार करेगा उन्हें 26 जनवरी के दिन सम्मानित किया जाएगा ….
छात्रों के बीच बहादुरी के कार्यों और बहादुरों के जीवन की कहानियों को पहुंचाने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार के आधार पर प्रोजेक्ट, गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जाएगी…. शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वीर गाथा परियोजना की शुरुआत सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूलों सहित सभी राज्यों के स्कूलों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक कर रहे हैं…..
वीर गाथा परियोजना के तहत, छात्र वीरता पुरस्कार विजेताओं पर अलग अलग प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं और सबसे अच्छे या सर्वश्रेष्ठ परियोजना तैयार करने वाले को रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की ओर से 26 जनवरी 2022 – गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा…..वीर गाथा प्रोजेक्ट सीबीएसई के आईटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और राज्य के स्कूलों के लिए MyGov प्लेटफॉर्म पर शुरू की जा सकती है…..
इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा छात्र हिस्सा ले पाने में समर्थ हों….. ज्यादा जानकारी के लिए इन लिंक पर जाएं – www.gallantryawards.gov.in https://www।