770 ग्राम अवैध चरस के साथ पुलिस ने अभियुक्त को धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने के लिए नशे को सौदागरों को गिरफ्तार करने व नशे के विरुद्ध आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली चमोली एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पीपलकोटी क्षेत्र से एक व्यक्ति को 770 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना चमोली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त संजीत कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा उर्गम घाटी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर मैदानी क्षेत्र मैं ऊंचे दामों पर बेची जाती है, उसके द्वारा वर्तमान में प्रचलित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग किया गया था, तथा फिजिकल परीक्षा पास भी कर ली है।
पुलिस टीम
1- पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह।
2- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली कुलदीप रावत।
3- प्रभारी एसओजी चमोली नवनीत भंडारी।