न्यूज़ वायरस के लिए फ़िरोज़ आलम गाँधी की रिपोर्ट
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कुर्सी सम्हालते ही नशे का कारोबार करने वाले तथा इसकी गिरफ्त में आए बच्चों आदि को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक बनाने की मुहीम शुरू की गयी है। इसी कड़ी में समय-समय पर गोष्टी कर व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने अपने क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभावों का प्रचार प्रसार कर तथा नशे के आदि हुए बच्चों को चिन्हित कर उनका प्रोफाइल बनाने तथा उनकी काउंसलिंग करने एवं नशा बेचने वालों को चिन्हित कर उनकी प्रोफाइल तैयार कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने तथा जो लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट में कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे,इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी विकास नगर , थानाध्यक्ष चकराता ने समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों की गोष्ठी कर भली-भांति अवगत कराया है। इसके साथ ही क्षेत्र में नशा खरीदने और बेचने वाले व सेवन करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है। उनका प्रोफाइल भी तैयार किया जा रहा है, उनको चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग कराई गई है, तथा नशा खरीदने व बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है।
इसके साथ हीथानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी द्वारा केंट इंटर कॉलेज चकराता में करीब 180 बच्चो को नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपायो के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया, जिसको उपस्थित बच्चो द्वारा ध्यान से सुनकर आत्मसात किया गया। जिसकी प्राचार्य व अध्यापकगणो तथा जनता ने इस प्रयास की प्रशंशा की है।