
उत्तराखण्ड से अभिलाष खंडूड़ी की रिपोर्ट
देश के कई राज्याें में कोरोना के मामले बढ़ने लोग एक बार फिर अनहोनी के डर से घबरा रहे हैं इसका असर अब एक बार फिर देवभूमि पर होता नज़र आ रहा है। दून डीएम के मुताबिक अब कुछ ख़ास राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

आपको यहाँ बता दें कि देहरादून रेलवे स्टेशन, जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उत्तराखंड की सीमाओं पर रेंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों पर विशेष रूप से नजर रहेगी। इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की जाएगी। वहीं जिनमें कोई भी लक्षण पाया जाएगा, उनकी अवश्य जांच की जाएगी। राहत की बात ये है कि अभी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी नियंत्रण में हैं।

प्रदेश में सोमवार को दो कोरोना मरीज़ों की मौत, 32 नए संक्रमित मामले
प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो कोरोना मरीज़ों की मौत हुई और 32 नए संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 96719 हो गई है। जबकि 72 मरीज़ों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 411 सक्रिय मरीज़ों का इलाज चल रहा है। ऐसे में हम भी आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि कोरोना के प्रति ज़रा सी भी लापरवाही न बरतें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान ज़रूर रखें |
