त्रिवेंद्र सरकार ने किसानों को उचित दाम दिलाने और जैविक उत्पादों की मार्केटिंग की कवायद तेज कर दी है। सरकार ने प्रदेशभर में 1300 आर्गेनिक आउटलेट खोलने का निर्णय लिया है।

दो चरणों में इस योजना पर काम होगा। पहले चरण में 619 आउटलेट के साथ ही बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य शहरों में 20 एक्सक्लूसिव आउटलेट बनाने की कार्यवाही शुरू की गई। लोक निर्माण विभाग व मंडी परिषद के माध्यम से आउटलेट का निर्माण किया जाएगा।

आर्गेनिक आउटलेट का डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। वहीं, जैविक कलस्टर के आधार पर आउटलेट के लिए जमीन चयनित करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
