
उत्तराखण्ड से अभिलाष खंडूड़ी की रिपोर्ट
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को बैठक में निर्देश दिए कि विधायकों के साथ आने वालों को भी विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मीडिया कर्मियों को भी सीमित संख्या में पास जारी किए जाएंगे। दर्शक दीर्घा और अधिकारी दीर्घा में किसी को भी पास जारी नहीं किया जाएगा।
1 मार्च से भराड़ीसैंण ( गैरसैंण ) में होने जा रहे बजट सत्र में हर अधिकारी, कर्मचारी और विधायक को कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कोविड-19 महामारी में सत्र को भलीभांति चलाए जाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण को देखते हुए विधानसभा , सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी विधायकों को अपने जिलों एवं क्षेत्रों में सत्र से पहले COVID 19 RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। सत्र के दौरान इसकी रिपोर्ट विधानसभा में देनी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा सत्र से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जिलों व भराड़ीसैंण परिसर में उचित व्यवस्था करें।
