देहरादून एसएसपी की चेतावनी: नपेंगे लापरवाह अधिकारी

कुर्सी सम्हालते ही पहले दिन से सख्त तेवर अपनाने वाले देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर जिला पुलिस के सभी कर्मियों और अफसरों को निर्देश दिया है। उन्होंने साफ किया है कि थाना और चौकियों में पहुंचने वाले पीड़ितों की सुनवाई अगर सही ढंग से नहीं हुई और उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है, तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का पहला दायित्व हैं. अगर इस व्यवस्था में ही कोताही बरती जाएगी तो ऐसे थाना-चौकी प्रभारी अब नपेंगे….

बिंदाल चौकी इंचार्ज को निलंबित किया

अपनी चेतावनी को कार्यशैली में दिखाते हुए एसएसपी कुंवर ने शिकायतों के बाद गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिंदाल चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. बिंदाल चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने चोरी हुए वाहनों की FIR दर्ज नहीं की और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. इस कारण से बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं इस मामले की जांच सीओ सीटी नरेंद्र पंत को दी गई है… देखना होगा कि कप्तान की सख्त चेतावनी का दून पुलिस के तमाम थानों के अधिकारियों में कितना असर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top