Flash Story
E PAPER OF 11 FEBRUARY 2025
E PAPER OF 10 FEBRUARY 2025
देहरादून : पद संभालते ही एक्शन में आये मेयर सौरभ थपलियाल, गांधी पार्क का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘मेरी योजना’ पुस्तिकाएं भेंट, सचिव दीपक कुमार की अहम भूमिका
मुख्य अतिथि संदीप सिंघल की उपस्थिति में विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तरांचल का नवां महाधिवेशन संपन्न
सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी के चरित्र हनन करने की साजिश बेनक़ाब होने के करीब,साजिशकर्ताओं को खोजने में जुटी है पुलिस,मुक़दमा दर्ज 
डिजिटल मीडिया की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव,विज्ञापन जगत का बना बादशाह
दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय विकास पार्टी के समर्थन से भाजपा के कई प्रत्याशी विजयी,राजबीर सिंह कद हुआ मजबूत 
E-PAPER OF 08 FEBRUARY 2025

मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिन उपहार के रूप में डीजीपी अभिनव कुमार का दमदार तोहफ़ा

उत्तराखंड पुलिस ने मार गिराया एक लाख का इनामी बदमाश,हरिद्वार में की थी बहुत बड़ी ज्वैलरी लूट

घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के साथ पुलिस महानिदेशक महोदय

देहरादून : हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया। हालांकि उसका साथी फरार हो गया। दोनों बदमाश बीते दिनों रानीपुर मोड़ स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती के मामले में वांछित डकैतों में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस को घटनास्थल से लाखों रुपये के आभूषण भी मिले। पुलिस ने बताया कि मरने वाले बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था।पूरे घटनाक्रम की जानकारी पत्रकारों को देते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि  बीती 01 सितंबर, 2024 को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वैलर्स में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े डकैती की बेहद गंभीर एवं जघन्य घटना को अंजाम दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा उक्त घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए थे। अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय ज्वालापुर डकैती की घटना पर बहुत गंभीर और सख्त रवैया अपनाया गया था। इस बीच उन्होंने  स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से जानकारी देते हुए  पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। साथ ही अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय टीमों के साथ-साथ एस0टी0एफ0 की टीम को भी नियुक्त करते हुए घटना का  शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को निर्देशित किया गया।  पूरे मामले की पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड  पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दिए गए विश्वास, समर्थन एवं मार्गदर्शन तथा पुलिस महानिदेशक महोदय के दिशा-निर्देशन में उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया।उन्होंने बताया कि  15 सितंबर, 2024 की रात्रि समय करीब 22.30 बजे थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहा बहादराबाद पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे। लोहा पुल की तरह से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर जिस पर दो लोग सवार थे, दोनों व्यक्तियों द्वारा सफेद कपड़े से अपने चेहरे ढके हुए थे को रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने  पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया और वे बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए, जिस पर थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त बदमाशों का पीछा किया गया तो उक्त बदमाश  भगवानपुर रोड की तरह भाग रहे थे की पथरी रोह पुल से लगभग 100 मीटर पहले रास्ते पर ब्रेकर पर मोटरसाइकिल फिसल गई। *मोटरसाइकिल को यह लोग रास्ते पर ही छोड़ कर जंगल की तरफ पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे और पुलिस टीम को पीछे आता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहां गया तो फिर भी बदमाश लगातार पुलिस टीम पर फायर करते रहे।

पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और एक अंधेरे का फायदा उठा मौके से कर भागने में कामयाब रहा। घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया और मौके पर बरामद बैग को चेक करने पर  बैग के अंदर से श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां से दिनांक 01 सितंबर, 2024 को लूटी गई ज्वेलरी बरामद हुई। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बदमाश को चिकत्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। बदमाश के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर बदमाश की शिनाख्त सतेंद्र पाल उर्फ़ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर पंजाब उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त पर 01 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था। बदमाश के विरुद्ध पंजाब में भी आपराधिक मामले दर्ज होना प्रकाश में आया है।

उक्त घटना के संबद्ध में थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 109 बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट (पुलिस मुठभेड़) में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इसी बीच डकैती प्रकरण के खुलासे में जुटी जनपद हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस द्वारा उक्त डकैती में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों गुरदीप सिंह उर्फ मोनी पुत्र बूटा सिंह निवासी मूसा साहब बूढ़ा गुर्जर रोड में मां सिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर पंजाब और जयदीप सिंह उर्फ माना पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी मूसा साहिब गुर्जर रोड में मानसिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब को डकैती में लूटे गए आभूषण, आठ सोने की चेन, के साथ ख्याति ढाबा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने डकैतों के पास से सोने के कड़े ..08 नग, सोने की चेन ..06 नग, सोने का ब्रेसलेट..02 नग, सोने की रिंग..01 नग, सोने का हार..01 नग,  सोने का कान के छुमके ..14 नग, सोने की चेन.. 08 नग (गिरफ्तार शुदा दो अन्य अभियुक्तों से बरामद) जिसकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस 01 जिंदा कारतूस 04 और 01 मोटर साईकिल बिना नंबर भी बरामद की गयी। मारा गया सतेन्‍द्र पाल पंजाब का कुख्यात है और उस पर हिमाचल पंजाब में कई मुकदमे दर्ज हैं। डीजीपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top