डॉ. अर्चना सतीश को शिक्षा के क्षेत्र में मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि सम्मान

नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में 22 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉ. अर्चना सतीश को Honorary Doctorate in Education की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पांच सितारा द अशोका होटल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। यह सेमिनार “Knowledge is Power” शीर्षक के अंतर्गत Honorary Doctorate Award Council द्वारा आयोजित किया गया था, जो भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। कार्यक्रम में देशभर से कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

डॉ. अर्चना सतीश ने इस अवसर पर अपने माता-पिता, सहयोगियों, शुभचिंतकों एवं विशेष रूप से देहरादून जिले की चकराता तहसील स्थित कोटी कनासर विद्यालय परिवार और प्रधानाचार्या सुश्री सपना तोमर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और छात्रों को सांस्कृतिक, स्काउट एंड गाइड जैसी गतिविधियों में भागीदारी हेतु प्रेरित करने के मेरे प्रयासों का यह सम्मान एक अभूतपूर्व फल है, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। यह सम्मान मुझे शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में और अधिक समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।”कार्यक्रम में विश्व मानव संरक्षण आयोग (World Human Protection Commission) की सदस्यता भी डॉ. अर्चना को प्रदान की गई। इसके लिए उन्होंने आयोग का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह में लोकसभा सांसद सुमित्रा खान, दिल्ली पुलिस की अधिकारी किरण सेठी, वरिष्ठ राजनेता डॉ. विजय जॉली एवं एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. आलोक मिश्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिभाशाली व्यक्तियों को उनके क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top