देहरादून : उत्तराखंड के ऊर्जा एवं आवास सचिव डॉ.आर.मीनाक्षी सुंदरम जी की सास (Mother in Law)श्रीमती इंद्राणी भास्करन,आयु 76 का देहांत हो गया है,उनके शव को अंतिम दर्शनों के लिए सचिव साहब के मोहित नगर, देहरादून आवास पर रखा गया,जिनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11:30 बजे हरिद्वार के चंडी घाट पर होगा,उनके पार्थिक शरीर को सुबह 10:30 बजे देहरादून आवास से हरिद्वार वाहन द्वारा ले जाया जाएगा,दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था,
जहां उन्होंने दिल के ऑपरेशन के बाद बुधवार को अंतिम सांस ली,पिछले कई साल से उनको हृदय रोग की समस्या थी,श्री मीनाक्षी सुंदरम जी की पत्नी उनकी इकलौती बेटी है जिन्होंने अपनी माता जी से ही समाज की सेवा करनी सीखी है,श्रीमती इंद्राणी मूल रूप से केरल की रहने वाली थी और अपने अंतिम दिनों चेन्नई को अपना आशियाना बना रखा था,भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को सब्र दें,सचिव साहब के माता पिता और ससुर साहब ने भगवान से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को भगवान शांति दें।