उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई समारोह मनाया गया, कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। हम अपने बच्चों को शिक्षा देते हैं। यह हमारे बच्चे शिक्षित होकर अपने माता पिता जनपद के साथ पूरे राष्ट्र का नाम रोशन करें, जिससे हम लोग उनका नाम लेने में गौरव महसूस करें। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार के द्वारा यह बताया गया कि हम लोग शिक्षा सेवा के साथ-साथ अपने बच्चों को सबसे पहले राष्ट्रभक्त होने की शिक्षा देता है। इसके बाद ही हम लोगों के यहां भारतीय संस्कृति को सजाएं रखने के साथ-साथ बच्चों को सभी प्रकार की शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे हमारे बच्चे जहां भी रहे अपनी संस्कृति और सभ्यता कायम रखें। हम लोग इसी मिशन के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर मैं बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं। आज यह बच्चे हमारे विद्यालय से दूसरे विद्यालयों में दाखिला लेने जा रहे हैं। मैं इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। और आगे भी ये बच्चे अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान मैडम अंकिता सैनी, मैडम महिमा आर्या और उदित सर ने कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं विदाई ले रहे विद्यार्थियों से आगे पढ़ाई जारी रखने की अपील की। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें उपहार देकर सम्मानित करते हुए विदा किया। सभी ने विद्यालय परिवार द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा की।
इस अवसर पर ठाकुर वी के सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।