छुटमलपुर /सहारनपुर:- नगर पंचायत छुटमलपुर निकाय चुनाव दिन प्रति दिन करवट ले रहा है। निकाय चुनाव छुटमलपुर सभी प्रत्याशी दमखम से मैदान में लड़ रहे है। वहीं ये भी देखा जा रहा है कोई भी प्रत्याशी किसी से नहीं है कम नहीं है। किसी के पास है पार्टी वोट किसी के पास बिरादरी वोट है। कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल हसीब के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने फीता काटकर किया जिसमें कई हजारों की तादाद में समर्थक मौजूद रहे। हरीश रावत जी ने अब्दुल हसीब मलिक के समर्थन में वोट की अपील की। अब्दुल हसीब मलिक को बिरादरी का समर्थन मिल रहा है। देखा जाए तो तेली समाज कस्बा छुटमलपुर में वोटर की संख्या काफी अधिक है। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष मेहरबान आलम ,पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट मुजतबा मलिक, चौधरी जिला अध्यक्ष सहारनपुर मुजफ्फर अली ,राज सिंह साध, फरमान प्रधान चोली,अजीज प्रधान छापुर, पूर्व राज्य मंत्री नासिर प्रधान तेलपुरा, पदम चौधरी, बबलू चौधरी , युसूफ मलिक, नौशाद कांटा, अफजल मलिक , परवेज मलिक ,खुर्शीद मलिक , मौलाना सरवर, कद्दुस मलिक,आदि लोग मौजूद रहे .