कश्मीर घाटी में बडगाम के एक सरकारी स्कूल के टीचर सरदार अमरीक सिंह का जब तबादला हुआ तो स्कूल के छात्र-छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं। वीडियो में देख सकते हैं कि टीचर के जाने पर बच्चे कैसे रो रहे हैं। ये वीडियो सात जनवरी 2022 का बताया गया है,जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भारत की अद्भुत परम्परा और गुरु शिष्य का भावनात्मक लगाव ही है जिसकी वजह से यहाँ अक्सर ऐसे उदहारण दिल को छूते दिखाई देते हैं। कई बार देखने को मिला है, जब टीचर की विदाई पर बच्चे भावुक होकर रो पड़ते हैं। फिर राज्य कोई भी हो , शहर कोई भी हो रिश्ता तो एक ही होता है और वो है गुरु शिष्य का
शिक्षक के साथ जाने की जिद पर अड़ा बच्चा
हिमाचल प्रदेश के कसौली में राजकीय उच्च पाठशाला सनावर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। शिक्षक का तबादला होने पर एक विद्यार्थी फूट-फूटकर रोने लगा। यहां तक कि शिक्षक के साथ जाने की जिद पर अड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में छात्र शिक्षक के साथ जाने के लिए रो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम तिलमन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में टीचर मंगल दीन पटेल का तबादला हो गया। अपने टीचर के तबादले की खबर से वहां पढ़ने वाले बच्चे इतने दुखी हुए कि विलाप करते हुए सभी छात्र टीचर से लिपटकर फूट फूटकर रोने लगे।
बच्चों के साथ गांव के लोग भी फूट-फूटकर रोने लगे
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में भी शिक्षक के तबादले पर बच्चों के साथ गांव के लोग भी फूट-फूटकर रोने लगा। एक हाई स्कूल में माहौल उस समय बेहद भावुक हो गया जब एक कार्यक्रम में बच्चों को पता चला कि उनके टीचर का विदाई समारोह है, उनका तबादला हो गया।अपने पसंदीदा टीचर के तबादले से बच्चे भावुक हो गए और बिलख-बिलखकर रोने लगे। इस दौरान बच्चों को दिलासा देने वाले शिक्षक और स्टाफ भी रोने लगा।