गुड न्यूज़ – जल्द मसूरी तक पहुंचेगी उड़ान योजना – जाम के झाम से मिलेगी राहत 

उत्तराखंड सरकार लम्बे समय से मसूरी और अन्य पर्यटन स्थल को हवाई सेवा से जोड़ने की कोशिशें कर रही है अब इसी दिशा में एक सुखद खबर है कि सरकार का प्रयास आगे बढ़ रहा है और अगर ये योजना रंग लायी तो पहाड़ों की रानी मसूरी आने वाले लाखों पर्यटकों को जाम के झाम से निजात मिल जाएगी। मसूरी एसडीएम के नेतृत्व में सिविल एविएशन के लोगों ने स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मसूरी चमन स्टेट मॉडर्न स्कूल, राधा भवन स्टेट के साथ कई स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया.इस दौरान मसूरी में हेलीपैड बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की गई. इस मौके पर एसडीएम मसूरी और सिविल एविएशन के कैप्टन बीके सिंह द्वारा क्षेत्रों का निरीक्षण कर हेलीपैड के साथ संपर्क मार्गों का भी निरीक्षण किया गया…  मसूरी के स्थानीय प्रशासन से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मसूरी में हेलीपैड और हेली ड्रोन का निर्माण कराया जाना है. जिसमें दो से तीन जहाज लैंड कर सकें. वहीं सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना और मसूरी के पर्यटन को जोड़ते हुए हेलीपैड बनाये जाने को लेकर जगह चिन्हित की जा रही है. जिससे भविष्य में एक अच्छा और सुविधाओं से लैस हेलीपैड विकसित किया जा सके.जानिए उत्तराखंड में उड़ान योजना कैसे करती है काम –  उड़ान योजना, केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसे क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना भी कहा जाता है. स्कीम की पहल आम लोगों को हवाई जहाज यात्रा की सुविधा कम पैसे में मुहैया कराने की कोशिश में की गयी है. यह योजना अक्टूबर सन 2016 को लॉन्च की गई. हालांकि इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई है और 10 साल तक की अवधि के लिए इस योजना में ऑपरेशन होगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत की हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है. UDAN का पूरा नाम “उड़े देश का आम नागरिक” है. यह योजना लोगों के लिए सस्ती उड़ान बनाने के लिए है जोकि यात्रा करना चाहते है और देश के 2 टायर या 3 टायर शहरों में जाना-जाना चाहते हैं.

अभी इन साधनों से यात्री पहुंचते हैं मसूरी –  अभी मसूरी पहुंचने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टैक्सी करनी पड़ती है. जौलीग्रांट से मसूरी की दूरी करीब 60 किलोमीटर पड़ती है. अगर देहरादून से मसूरी जाना हो तो ये दूरी करीब 35 किलोमीटर पड़ती है. ये दूरी भी सड़क मार्ग से तय करनी पड़ती है. हवाई सेवा शुरू होने के बाद जौलीग्रांट से सीधे मसूरी पहुंचा जा सकेगा.तो अब भी अगर मसूरी तक पहुँचने में जद्दोजहद का सामना करते रहे हैं तो अब बेफिक्र हो जाइये क्योंकि उड़ान योजना आपको देने वाली है आरामदायक सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top