देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की स्पेशल रिपोर्ट –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास में संगीत की सुरलहरी बही और लोगों ने जमकर अपने सीएम को आशीष दिया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित लोक संध्या कार्यक्रम में मौजूद समर्थकों और सहयोगियों के बीच बेहद उत्साहित दिख रहे मुख्यमंत्री के चेहरे पर इस दौरान मुस्कुराहट बराबर इठलाती दिखी और लोगों के अभिवादन से दो चार होते सीएम की भाव भंगिमा भी बेहद सरल , सहज और सौम्य नज़र आई। जश्न की शाम को बेहद भावुक करने वाला लम्हा तब आया जब मुख्यमंत्री धामी के दोनों बेटों ने अपने सीएम पिता को फूलों का गुलदस्ता देकर बोला Happy Birthday पापा
उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को देश व दुनिया में पहुंचाने का कार्य हमारे लोक कलाकार एवं संगीतकारों ने किया है। हमें अपने इन कलाकारों पर गर्व है। यह हमारे प्रदेश की पहचान है।
उन्होंने कहा कि पवनदीप राजन ने पूरी दुनिया में उत्तराखंड की पहचान बनाई है। यह साधारण से असाधारण की यात्रा का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें यह संस्कार अपने परिवार से मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हम अपने प्रतिभाशाली लोगों को आगे लाने तथा उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने का हमारा प्रयास है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन, कल्पना चौहान, राघव जुयाल के साथ ही अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया। लोक संध्या कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिन की पूर्व संध्या पर अपनी माताजी के पैर छूकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल, सांसद नरेश बंसल के साथ ही अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। टीवी न्यूज वायरस के समूह संपादक और देश के प्रतिष्ठित टीवी पत्रकार मोहम्मद सलीम सैफ़ी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सफल राजनैतिक जीवन की कामना करते हुए राज्य के विकास में एक मील का पत्थर स्थापित करने की शुभकामनाएं दी है।