Flash Story
उत्तराखंड इलेक्शन: वोटिंग के लिए 11000 से ज्यादा पोलिंग पार्टी रवाना
उत्तराखंड इलेक्शन: मतदान के दिन स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी
Voter Helpline:घर से ही चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, निकालें मतदाता पर्ची
गोर्खाली सुधार सभा के 85वें स्थापना दिवस की मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई।
Haldwani: चुनाव प्रचार का अंतिम दिन बीजेपी-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, ये हैं स्टार प्रचारक
देहरादून प्रशासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारी पूरी की
ये हैं देश के सबसे योग्य पढ़े लिखे नेता , कौन तोड़ेगा डिग्रियों का रिकॉर्ड
क्यों मनाया जाता है विश्व कला दिवस ? जानें इस दिन का महत्व
मायावती का पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का वादा

कश्मीर की हसीन वादियों मे जाने का बना रहे हैं प्लान तो ये है IRCTC एक किफ़ायती पैकेज

आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए सस्ते टूर पैकेज पेश करता है। इस टूर पैकेज के जरिए आप कई जगहों की सैर कर सकते हैं। इस पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की भी सुविधा होती है।

जम्मू कश्मीर की सुंदरता दुनियाभर में प्रसिद्ध है। अगर आप भी कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। जी हां, कम बजट में आप कश्मीर की वादियों में सैर कर सकते हैं। यह टूर पैकेज फ्लाइट के माध्यम से संचालित होगा। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

पैकेज के डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Jannat-E Kashmir

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- Flight

डेस्टिनेशन कवर्ड- श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम

मिलेगी यह सुविधा-

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 5 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

3. घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 60,100 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 44,900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 44,000 रुपये का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 41,300 और बिना बेड के 37,900 रुपए देने होंगे।आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top