आंदोलनकारियों को न्याय का इंतजार,न्याय दिलाने में दोनों दल हुए विफल – आप
आप की सरकार बनते ही आंदोलनकारियों की मांगें होंगी पूरी,शहीदों के सपने होंगे साकार – कर्नल कोठियाल ,आप सीएम प्रत्याशी आप का वादा,सरकार बनते ही रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को दिलाएंगे सजा,दोषी होंगे सलाखों के पीछे – कर्नल कोठियाल ,आप सीएम प्रत्याशी
आप लड़ेगी आंदोलन,आंदोलनकारियों के सपने को पूरा करने को होगा आंदोलन – कर्नल कोठियाल ,आप सीएम प्रत्याशी आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने प्रेस बयान जारी करते हुए ,रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को नमन किया। उन्होंने आगे कहा कि, जिन शहीदों की शहादत की बदौलत हमें पृथक राज्य मिला ,आज 27 साल बीतने के बावजूद भी अभी तक राज्य के आंदोलनकारियों और रामपुर तिराहा कांड में हुए शहीदों को न्याय नहीं मिल पाया है। रामपुर तिराहा कांड के गुनहगारों को आज तक भी सजा नहीं मिल पाई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की उत्तराखंड में सरकार रही हैं ,लेकिन दोनों ही दल आजतक आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को न्याय दिलाने में नाकाम ही साबित हुए।उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को जायज मानते हुए उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि जिन सपनों को लेकर इस पृथक राज्य का सपना देखा गया था और लडाई लडी गई थी ,वो सपना आज तक साकार नहीं हो पाया है। आज भी प्रदेश विकास से कोंसों दूर है। उत्तराखंड आंदोलन में अपनी जान की बाजी लगाने वाले आंदोलनकारी आज तक चिन्हित नहीं हुए हैं ,इससे बडे दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है