मुख्य अतिथि संदीप सिंघल की उपस्थिति में विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तरांचल का नवां महाधिवेशन संपन्न

देहरादून – विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तरांचल का नवां महाधिवेशन इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, देहरादून के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक परियोजना एस.सी. बलूनी, निदेशक परिचालन विनय मिश्रा, पिटकुल के निदेशक परिचालन जी.एस. बुदियाल और यूपीसीएल के निदेशक वित्त कमल शर्मा शामिल रहे।परिषद के अध्यक्ष आर.पी. थपलियाल ने अतिथियों और परिषद के सदस्यों का स्वागत करते हुए संगठन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महासचिव जी.एस. जैन ने पेंशनर्स की समस्याओं को रेखांकित करते हुए तीनों निगमों के प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा।पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन

मुख्य अतिथि संदीप सिंघल ने ऊर्जा क्षेत्र में पेंशनर्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने उत्तराखंड की ऊर्जा उपलब्धियों की नींव रखी है। उन्होंने बताया कि राज्य को ऊर्जा प्रदेश बनाने की दिशा में जल विद्युत के अलावा हरित ऊर्जा, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और भूगर्भीय ऊर्जा जैसे गैर-पारंपरिक स्रोतों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक परिचालन विनय मिश्रा ने पेंशनर्स को निगम की विरासत बताते हुए उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने की बात कही। निदेशक परियोजना एस.सी. बलूनी ने निगम की नई परियोजनाओं की जानकारी दी, जबकि जी.एस. बुदियाल और कमल शर्मा ने ऊर्जा उत्पादन, पारेषण और वित्तीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।

परिषद की स्मारिका का विमोचन और नई कार्यकारिणी का गठन

महाधिवेशन में परिषद की स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसमें संगठन की गतिविधियों और सदस्यों की रचनाओं को शामिल किया गया। इसके बाद आगामी कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

नई कार्यकारिणी

अध्यक्ष – आर.पी. थपलियाल

वरिष्ठ उपाध्यक्ष – एस.के. जैन

उपाध्यक्ष

देहरादून – हर प्रसाद, मधुसूदन चंदोला

रुड़की – सनाउल हक

कुमाऊं – श्याम लाल भुटानी

महासचिव – जी.एस. जैन

अतिरिक्त सचिव – मेग बहादुर

उपसचिव

रुड़की – नरेश कुमार गुप्ता

कुमाऊं – जीवन लाल

सदस्य

डाकपत्थर – राकेश कुमार शर्मा, सलीम अंसारी

रुड़की – पुरुषोत्तम नारायण ऋषि, जितेंद्र नाथ शर्मा

कोटद्वार – डी.एस. नेगी

कुमाऊं – एस.एस. रौतेला

महाधिवेशन में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से आए पेंशनर्स ने भाग लिया और नई कार्यकारिणी पर विश्वास व्यक्त किया कि वह पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top