भले ही आज पकिस्तान कोरोना की मार से कराह रहा हो लेकिन ये मुल्क अपनी बदज़ुबानी से बाज़ ही नहीं आ रहा है … इन दिनों पाक में हुकूमत एक पूर्व क्रिकेटर की है लिहाज़ा पुराने पाकिस्तानी खिलाडी भी अपनी हुकूमत को खुश करने में अनाप शनाप बयान देने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं बीते लम्बे समय तक अपने ज़माने में विस्फोटक बल्लेबाज़ रहे शाहिद अफरीदी भी उनमें से एक बयान बहादुर हैं। जिस वक्त दुनिया कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है ऐसे माहौल में भी ये बड़बोला पूर्व क्रिकेटर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और घिसे पिटे कश्मीर मुद्दे पर घूम घूम कर पकिस्तान की सड़कों पर बोल बचन दे रहा है…..

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया है जिसमें ये पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर कश्मीर और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्तिजनक बाते बोल रहा है। आरोप लगाते हुए इन दिग्गज खिलाडी ने पीएम मोदी को कश्मीरियों पर जुल्म ढाने वाला बताया कहा की उन्हें इसका जवाब देना होगा। शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी पर मजहब को लेकर सियासत करने का भी आरोप लगा दिया … करांची की सरहदों से पार जैसे ही पाक खिलाडी का ये अफसोसनाक बयान भारत के दिल दिल्ली तक पहुंची यहाँ बैठे एक धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ रहे खिलाडी गौतम गंभीर ने एक ट्वीट से ही शाहिद अफरीदी के बयान की धज्जियां उडा दी …

BJP सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर जवाब दिया और लिखा –

‘अफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकर पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं लेकिन जजमेंट डे तक कश्मीर नहीं मिलेगा’ गंभीर ने अफरीदी को आगे भी जवाब में करारा प्रहार करते हुए लिखा ‘बांग्लादेश याद है ? वहीँ फिल्म जगत के मशहूर हस्ती अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया और लिखा की पाकिस्तान एक टेरेरिस्ट देश है और भारतीय सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भला बुरा कहने वाले देश पकिस्तान पर शर्म आती है।

इस पूरे मामले के बाद देश भर में शाहिद अफरीदी के हिंदुस्तानी फैन भी सकते में हैं और इस महान क्रिकेटर की सद्बुद्धि की दुआ मांग रहे हैं।