फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से गिरने की वजह से घायल हो गए हैं। उनकी कोहनी टूट गई जबकि पसलियों में काफी चोट आई है। इसके अलावा उनके सिर पर चोट आई है। उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। चोट इतनी ज्यादा है कि डॉक्टर्स उनके दाएं हाथ का ऑपरेशन करने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स ने उन्हें दाएं हाथ का इस्तेमाल न करने की एडवांस दी है। जुबिन नौटियाल का नया गाना तू सामने आए हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को उन्होंने सिंगर योहानी के साथ गाया है.
गुरुवार को नौटियाल और योहानी साथ गाने के लॉन्च पर देखा गया था. इसके बाद ही उन्हें चोट लगी. इस एक्सीडेंट के चलते सिंगर को अपने दाएं हाथ का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा. उन्हें डॉक्टरों ने दांए हाथ का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है. सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपना नाम इंडस्ट्री में काफी मेहनत से बनाया है. पिछले दिनों उनके एक के बाद एक गाने रिलीज हुए हैं. इसमें मानिके गाने वाली योहानी के साथ तू सामने आए और फिल्म गोविंदा नाम मेरा का गाना बना शराबी शामिल है. फिल्म थैंक गॉड के गाने मानिके को भी जुबिन ने योहानी के साथ गाया था.
इससे पहले भी जुबिन नौटियाल ढेरों हिट गाने दे चुके हैं. उनके ग्लोबल हिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है. इसमें रातां लंबियां, लुट गए हमनवा मेरे, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा और तुझे कितना चाहने लगे हम शामिल हैं. अपनी मधुर आवाज और क्यूट लुक्स के साथ जुबिन आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. उनके गाने तो चार्टबस्टर है ही, साथ ही उनकी फीमेल फॉलोइंग काफी बढ़िया है.