उत्तराखंड में बीते कुछ घंटे हादसों से दहल गए हैं … पहले पौड़ी में भीषण हादसा हुआ और शादी से लौट रही बारात की गाडी के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि लक्सर से बुरी खबर सामने आ गयी है जहाँ एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी…. हादसे में एसडीएम संगीता कनौजिया के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई..
इस भयानक एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं… एसडीएम को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है… डॉक्टरों की माने तो उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है… बताया जा रहा है कि एसडीएम रुड़की से लक्सर जा रही थीं… चश्मदीदों की माने तो इसी दौरान लंढौरा स्थित सोलानी पुल के पास ये हादसा हुआ… आपको बता दें कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए…. परिजन और सभी अफसर एसडीएम संगीता कनौजिए के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।