देहरादून : प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार बडे हर्ष और उल्लास के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है ऐसे में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन का यह दायित्व है कि पूरे प्रदेश में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं के लिये निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता बनी रहे,इस हेतु यूपीसीएल द्वारा विभिन्न स्तरों से प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक, यू०पी०सी०एल० के दिशा निर्देशानुसार मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कंट्रोल रूम तथा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों का एक WhatsApp Group भी बना दिया गया था जिसमें पल-पल की विद्युत आपूर्ति की स्थिति का विवरण सम्बन्धित अधिकारी को देना आवश्यक है। छोटी दिवाली के उपलक्ष्य पर प्रदेशभर में शतप्रतिशत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई तथा प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा कल छलांग एवं IT पार्क के 33/11 KV उपसंस्थानों का औचक निरीक्षण भी किया गया तथा आगामी दीपावली पर्व के दौरान सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है ताकि किसी भी अपरिहार्य स्थिति में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने पर न्यूनतम समय में भी विद्युत आपूर्ति की बहाली सुनिश्चित की जा सके तथा समस्त ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता कार्यशील स्थिति में है की जाँच कर ली गई है ताकि किसी भी अपरिहार्य स्थिति में ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्तागण 1912 पर कॉल करके विद्युत आपूर्ति से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वह नियमित रूप से अनुरक्षण का कार्य करने वाली कार्यदायी एजेन्सी को हाई अलर्ट मोड में तैयार रखें ताकि ब्रेकडाउन की स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर विद्युत आपूर्ति को बहाल की जा सके। प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त उपभोक्तागणों तथा प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की गई।