चुनावी दौर में बीमार हुए लेकिन कार्यकर्ताओं ने दिलाई जीत – चंदन राम दास
उत्तराखंड सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनने वाले चंदन राम दास ने बागेश्वर को बड़ी सौगात देने का एलान किया है। अगर उनकी योजना कामयाब होती है तो पर्यटक शहर बागेश्वर के घाट भी हर की पैड़ी की तरह भव्य और अद्भुत नज़ारों से सुसज्जित हो जायेंगे। पहली बार बाबा बागनाथ के दर्शन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री दास ने कहा कि बाबा बागनाथ की नगरी का विकास हरिद्वार की तर्ज पर कराया जाएगा. यह उनका ड्रीम प्रोजक्ट है.उन्होंने घाटों के विकास के लिए केंद्र सरकार को जो प्रस्ताव भेजा था उसे केंद्र सरकार ने अनुमोदित कर दिया है.अब जल्द ही बागेश्वर का तट हरिद्वार की तर्ज पर रोशन होगा.समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन दास ने कहा कि कपकोट में जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे.उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में सीएनजी व इलेक्टिक बसें आएंगी व इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे. मंत्री दास ने कहा कि जिस उम्मीद से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरेंगे.अपनी विधानसभा में पहली बार स्थानीय लोगों से बात करते हुए भावुक कैबिनेट मंत्री अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को बार बार याद करते नज़र आये। उन्होंने खुले मन से स्वीकार किया कि विधायक के चुनाव से पूर्व स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से लड़ रहे थे और आज वो अपने उन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत से मंत्री बन गए हैं जो अपने विधायक को दिल से स्नेह करते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चुनाव से पूर्व जहां प्रत्येक कार्यकर्ता गांव गांव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहा था, वहीं उस समय वे अस्वस्थ थे.उन्होंने कहा कि प्रचार के समय में मैं रोता था और बिस्तर में लेटा था, परंतु कार्यकर्ता प्रचार में थे.कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही चुनावी सफलता मिली है.अब उनका दायित्व है कि प्रदेश और क्षेत्र की जनता के लिए वो अपना सबसे बेहतरीन कार्यकाल देकर फ़र्ज़ निभाएं।