देहरादून में अचानक व्यापारियों में हड़कंप जैसी हालात तब बन गए जब सरकारी अधिकारीयों की टीम अवैध तंबाकू खोजने बाज़ारों में घुस गयी। स्वास्थ्य विभाग के जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और पुलिस की संयुक्त टीम ने तंबाकू के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दून नगर निगम क्षेत्र में बिना चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 3 क्विंटल से ज्यादा तंबाकू उत्पाद जब्त किया. साथ ही व्यापारियों पर जुर्माना लगाते हुए चालानी कार्रवाई भी की.देहरादून में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी) डॉ. निधि रावत के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार और व्यापारी धड़ल्ले से बिना चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचते मिले. जिसके खिलाफ टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान किया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान टीम ने नियम विरुद्ध बेचा जा रहा करीब 3.5 क्विंटल तंबाकू जब्त किया. इसके साथ ही टीम ने विदेशी और देशी सिगरेट के करीब 235 पैकेट भी जब्त किए.
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज उप्रेती के मुताबिक, दून में बगैर चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने वाले और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।