ब्रेकिंग_न्यूज़_उत्तराखंड
सांसद अनिल बलूनी की पहल
उत्तराखंड को मिला पहला इंटरनेट एक्सचेंज
राज्य के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा
पर्वतीय गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी
आज उत्तराखंड को उसका पहला इंटरनेट एक्सचेंज मिल रहा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर इसका शुभारंभ करेंगे। राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को इसके लिए श्रेय दिया जा रहा है क्योंकि इसके पीछे उन्हीं की कोशिशें शामिल रही हैं। आज देहरादून में प्रदेश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज खुल रहा है।
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा। सांसद अनिल बलूनी के मुताबिक प्रदेश के सभी जिले में ऐसे ही कारगर और प्रभावी इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापित की जाएगी । इससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। आपको बता दें कि इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डाटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान होता है। यह इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के साथ-साथ एक मजबूत इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करता है।


जानकार भी बताते हैं कि इस तरह से इंटरनेट एक्सचेंज से कई लाभ होंगे। इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी। दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से नेट की सुविधा प्राप्त होगी। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी। 
