विशेष रिपोर्ट – फ़िरोज़ गाँधी
कोरोना महामारी ने दुनियाभर को मास्क पहनना सीखा दिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के स्टार्टअप ने एक ख़ास एयर प्यूरिफायर बनाया है Naso 95 Air Purifier जिसे बड़ी आसानी से नाक में पहना जा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, ये दुनिया का सबसे छोटा वियरेबल एयर प्यूरिफायर है और N-95 मास्क जितना कारगर भी है।
IIT दिल्ली के स्टार्टअप नैनोक्लीन ग्लोबल ने नासो-95 नाम से इस वियरेबल एयर प्यूरिफायर को लॉन्च किया है। ये N-95 ग्रेड का नेजल फिल्टर है। इसे सीधे नाक में लगाया जा सकता है। इससे सांस लेने पर धूल, वायरस और बैक्टीरिया हमारे शरीर के अंदर नहीं जा पाएंगे।
नासो-95 चार अलग-अलग साइज में उपलब्ध है। एडल्ट्स के साथ ही इसे बच्चे भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह सामान्य फेस मास्क से बेहतर सुरक्षा देगा क्योंकि मास्क कहीं न कहीं से ढीले रह जाते हैं। इस प्रोडक्ट को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट किया गया है।
वैज्ञानिको और चिकित्सकों ने उम्मीद जताई है कि नासो-95 हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा
भारत सरकार के तकनीकी विकास बोर्ड के सचिव राजेश कुमार पाठक ने कहा कि Naso 95 Air Purifier इस्तेमाल करने में बहुत सरल और आरामदायक है। यह हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। सरकार इस प्रोडक्ट को आम लोगों तक पहुंचाने में स्टार्टअप का पूरा सहयोग करेगी।