भगतदा, सादगी और संस्कार,न्यूज़ वायरस परिवार से मिलने पहुँचे महाराष्ट्र के गवर्नर, समाचार संपादक सलीम सैफ़ी से है पारिवारिक रिश्ते! -आशीष तिवारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बीते सप्ताह से अपनी कर्मभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दौरे पर थे। इस दौरान महामहिम कोश्यारी ने उन लोगों से खास मुलाकात की जिन्होंने भगत दा के साथ लंबा वक्त गुजारा है …. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह अपने दौरे के आखिरी दिन गवर्नर का काफिला देहरादून में भाजपा मुख्यालय के सामने एक अपार्टमेंट में पहुंचा..यहां भगत दा अपने पारिवारिक मित्र और न्यूज़ वायरस नेटवर्क के सी.ई.ओ एवं संपादक मोहम्मद सलीम सैफ़ी और उनके परिवार से मिलने पहुंचे … .
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के दौरे का आज आखिरी दिन था…इस पूरे दौरे में महामहिम ने अपने ख़ास शुभचिंतकों और मित्रों से मुलाक़ात की …. इसी कड़ी में सोमवार को भगत दा पहुंचे न्यूज़ वायरस नेटवर्क के सी.ई.ओ एवं संपादक मोहम्मद सलीम सैफ़ी के परिवार से मिलने उनके आवास पर ….आपको बता दें की मोहम्मद सलीम सैफ़ी न सिर्फ उत्तराखंड के सीनियर जर्नलिस्ट हैं बल्कि महामहिम राज्यपाल कोश्यारी जी के बेहद करीबी मित्रों में इनका शुमार होता है…चाय के साथ भगत दा ने पूरे जोश में परिवार के लोगों से मुलाकात की….इस दौरान महाराष्ट्र के गवर्नर और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी काफी रिलैक्स और हल्के फुल्के अंदाज़ में नज़र आये….इस मुलाकात में न्यूज़ वायरस नेटवर्क के सी.ई.ओ एवं संपादक मोहम्मद सलीम सैफ़ी ने गवर्नर को पवित्र चार धाम से जुडी स्मृति चिन्ह भेंट की तो वहीं इन लम्हों को यादगार बंनाने के लिए भगत दा ने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई…इस विजिट में एक और खास बात तब देखने को मिली जब महामहिम भगत दा ने अचानक मोहम्मद सलीम सैफ़ी के तेरह साल के बेटे शादान को जन्मदिन की भी बधाई देते हुए कहा किं उन्हें तेरह साल पहले शादान के पहले जन्मदिन पर वादा करके शामिल न हो पाने का मलाल है ..इस मुलाकात के बाद खुद शादान भी बेहद खुश नजर आए….
आपको बता दें महाराष्ट्र के गवर्नर बनने के बाद पहली बार जब भगत सिंह कोश्यारी देहरादून आये तो उनके आवास पर पार्टी लीडरों और मंत्रियों ने घर जाकर मुलाकात की …..कोश्यारी जी नेे इस दौरान अपने एक एक साथी को न सिर्फ याद किया बल्कि उनसे गर्मजोशी से मुलाकात भी की… न्यूज़ वायरस नेटवर्क के सी.ई.ओ एवं संपादक मोहम्मद सलीम सैफ़ी से भगत दा का पुराना पारिवारिक रिश्ता जुड़ा है ऐसे में जब भगत दा सुबह सुबह उनके घर पहुंचे तो परिवार के लोगों में भी जोश देखने लायक था…कोई भगत दा के साथ सेल्फी ले रहा था तो कोई उपहार में फूल भेंंट कर रहा था..इस बीच महामहिम ने अपने करीबी मित्र मोहम्मद सलीम सैफ़ी के बच्चों से घुलमिल कर बातें की और उन्हें मुम्बई राजभवन आने का आफर भी दिया … परिवार के लोग भी इस मुलाकात को यादगार बता रहे हैं …. इस दौरान शहर के जाने माने उद्योगपति अंजुम परवेज़ खान और राज लुम्बा भी मौजूद थे जिनके साथ राज्यपाल कोश्यारी जी ने राज्य के मौजूदा हालात पर जानकारी ली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हों या नैनीताल से सांसद रहे हों या फिर विधान सभा में विपक्ष के नेता , राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का दोस्ताना मिज़ाज़ और सादगी भरे जीवन को उनके सियासी विरोधियों ने भी हमेशा सराहा है….पहाड़ के ऊंचे नीचे सफर को तय करते हुए भगत दा आज महाराष्ट्र जैसे बड़े और देश की आर्थिक राजधानी में गवर्नर जैसा महत्वपूर्ण पद सम्हाल रहे है…ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि भगत दा के लंबे राजनैतिक अनुभव से महाराष्ट्र का राजभवन एक सुनहरे इतिहास का गवाह बन सकेगा……