1984 में अमिताभ बच्चन की फिल्म आई थी शराबी। इस फिल्म का एक बड़ा ही फेमस डायलॉग तो आप सभी को याद ही होगा। अगर नहीं याद आ रहा है तो हम आपको बता देते है वो डायलॉग था ‘मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो।’ लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यह डायलॉग कुछ अलग है। यहां लोग कहते हैं कि ‘मूंछें हों तो नवनीत शर्मा जैसी हो, वरना ना हो’। दरअसल, मेरठ जिले के मवाना इलाके के रहने वाले नवनीत पिछले 11 साल से अपनी मूछों को बढ़ा रहे हैं कि अब उनकी मूछे करीब 6 फीट लंबी हो गई हैं।
मूछों को लेकर खास दीवानगी हैं नवनीत शर्मा में
नवनीत शर्मा मेरठ जिले मवाना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पेशे से फोटोग्राफर है। नवनीत बताते हैं कि उन्हें यह शौक 2011 में लगा। तभी से वह (नवनीत शर्मा) अपनी मूछों को लेकर इतने दीवाने है कि वो पिछले 11 सालों से अपनी मूछों को बढ़ा रहे हैं। नवनीत की मानें तो वह अपनी मूछों को आन बान शान समझते हैं। नवनीत की मानें तो लड़कियों ने शादी के लिए कई बार मूछे कटवाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मूंछें नहीं कटाई।
नवनीत शर्मा मूछों की करते हैं खास देखभाल नवनीत की मानें तो वह अपनी मूंछो की भी खास देखभाल करत है। रोजाना सुबह नवनीत अपनी मूछों पर सरसों का तेल लगाते हैं और धोने के लिए रीठे का प्रयोग करते हैं। नवनीत सिर के बाल हमेशा मुंडाकर रखते हैं ताकि मूंछों पर पूरा ध्यान दिया जा सके। नवनीत की मानें तो मूछों का प्रदर्शन कर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं। तो वहीं, इलाके के लोग नवनीत को अब मूंछ किंग कहने लगे हैं।