Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

अब CNG भरवाने की टेंशन से मिली मुक्ति, आपके दरवाजे पहुंचेगा ईंधन

अगर आप सीएनजी गाड़ी चलते हैं  तो ये खबर आपके लिए काफी राहत भरी है…  क्योंकि सीएनजी भराने का काम अपने आप में बहुत ही उबाऊ हो गया है…  घंटों तक लंबी लाइन में लगने के बाद आपकी गाड़ी में सीएनजी भरी जाती है…  इसके बावजूद भी यदि प्रेशर कम होता है तो  पूरी गैस गाड़ी में नहीं आ पाती है…  समस्या को ध्यान में रखते हुए देश में अच्छी पहल करते हुए मुंबई में ख़ास सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया है…  हालाकि अभी ये निर्णय सिर्फ मुंबई के लिए ही है.. यदि सफल होता है तो दूसरी जगहों पर भी  इसे शुरु करने के बारे में विचार किया जा सकता है…  क्योंकि मुंबई में पहले इसे ट्रायल के रूप में ही शुरू किया जा रहा है… आपको बता दें कि मुंबई में जल्द ही लोगों को अपने दरवाजे पर सीएनजी मिल सकेगी. ऊर्जा वितरण स्टार्टअप ‘दि फ्यूल डिलिवरी’ ने महानगर गैस लिमिटेड के साथ एक अभिरुचि पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत शहर में मोबाइल सीएनजी स्टेशन की स्थापना की जाएगी. इन मोबाइल सीएनजी स्टेशनों की मदद से ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ईंधन पहुंचाया जाएगा. जिसके बाद आपके समय के साथ प्रेशर वाली परेशानी का समाधान देने का दावा किया जा रहा है. साथ ही ये होम डिलीवरी सिस्टम 24 घंटे लोगों को सुविधा प्रदान करेगा…
इस सेवा की शुरुआत से ग्राहकों को सीएनजी के लिए लंबी-लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा.. स्टार्टअप ने कहा कि उसे मुंबई में दो मोबाइल सीएनजी स्टेशन संचालित करने के लिए एमजीएल (महानगर गैस लिमिटेड) से मंजूरी मिल गई है…  यह सेवा अगले तीन महीनों में मुंबई के सायन और महापे से शुरू होगी और धीरे-धीरे इसे शहर के अन्य हिस्सों में भी विस्तारित किया जाएगा… तो आप भी अगर देश के किसी भी राज्य और शहर के रहने वाले हैं और सीएनजी भरवाने में बोरियत महसूस करते हैं तो थोड़ा समय और धैर्य रख लीजिये। हो सकता है अगली होम डिलेवरी आपके ही सहारा से शुरू हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top